कुशीनगर, नवम्बर 17 -- पडरौना। पडरौना सीओ सदर डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि सदर सीओ सर्किल क्षेत्र के कोतवाली पडरौना में 71 हिस्ट्रीशटर व 2 चेन स्नेचर, रवींद्रनगर में 12 हिस्ट्रीशीटर, जटहां बाजार में 37, कुबेरस्थान में 46, तुर्कपट्टी में 41 तथा कसया सीओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि कसया सर्किल के हाटा कोतवाली में 54 हिस्ट्रीशीटर व 1 चेन स्नेचर, कप्तानगंज 33, अहिरौली बाजार में 35 हिस्ट्रीशीटर व 1 चेन स्नेचर, कसया में 49 हिस्ट्रीशीटर व 3 चेन स्नेचर, तमकुहीराज सीओ राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि तमकुहीराज सीओ सर्किल के पटहेरवा में 25 हिस्ट्रीशीटर व 1 चेन स्नेचर, चौराखास में 31, तरयासुजान 57, तमकुहीराज 50 हिस्ट्रीशीटर व 2 चेन स्नेचर, सेवरही में 48 हिस्ट्री शीटर व 1 चेन स्नेचर, विशुनपुरा में 34 हिस्ट्रीशीटर, बरवापट्टी 16, खड्डा सीओ वीरेंद्र सिंह...