मिर्जापुर, अगस्त 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर जिले में तैनात सीओ सदर अमर बहादुर को शौर्य के आधार डीजीपी के प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनके आपरेशनल कार्यों को देखते हुए मिला है। इसके अलावा 39 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसमें एसआई कबीलास, ओमप्रकाश यादव, आनंद प्रकाश सिंह, अमेरिका सिंह यादव, विमिलेशचंद्र तिवारी को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा पीएसी में तैनात विजय कुमार पांडेय सिल्वर, मुख्य आरक्षी पंकज राय को सराहनीय सेवा पदक मिला है। वहीं एसआई सीपी अब्दुल मतीन खान, सुरेश सिंह, हंसराज यादव, ब्रह्मदीन, सुशील कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव, शहनवाज खां, ओमप्रकाश यादव, दिनेश यादव, शोएब अहमद, संजय सिंह, धर्मेंद्र दुबे, नरायन शर्मा, सलीम अख्...