पीलीभीत, सितम्बर 27 -- अमरिया। थाना परिसर में सीओ सदर आईपीएस अधिकारी नताशा गोयल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी गई। मिशन शक्ति केंद्र थाना अमरिया की प्रभारी उप निरीक्षक अनुराधा अपनी आवंटित फोर्स के साथ एवं एएनएम हास्पिटल अमरिया की छात्रावास के छात्राओं के साथ मिशन शक्ति के तहत अभियानों, महिला सशक्तीकरण के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट के प्रति जागरुक रहे। छात्रों से समाज में घटित हो रहे अपराध एवं छात्राओं के सशक्तीकरण के बाद पूछा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...