देवघर, दिसम्बर 17 -- सारवां,प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए मंगलवार की रात अंचलाधिकारी राजेश कुमार साहा एवं थाना प्रभारी कौशल किशोर सिंह द्वारा बालू थाना क्षेत्र के बालू घाटों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में मुख्य मार्ग के किनारे क्षेत्र के नवाडीह, दलदली, डहुआ, जियाखाड़ा व मानजोरी बालू घाटों की जांच की गई। इस संबंध में सीओ राजेश कुमार साहा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जांच के क्रम में एक भी बालू घाटों पर बालू उठाव करते ट्रैक्टर नहीं पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...