समस्तीपुर, फरवरी 4 -- रोसड़ा। सोमवार की देर शाम शहर के मूर्ति विसर्जन स्थल गोला घाट व सीढ़ी घाट का सीओ बंदना कुमारी व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश नप कर्मियों को दिया। उन्होंने बताया कि गृह विभाग के गाइडलाइन के हिसाब से ही मूर्तियों का विसर्जन कराया जाएगा। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीओ ने घाट पर मौजूद गोताखोरों व स्थानीय लोगों से वहां की स्थिति की जानकारी ली। सीओ ने नप कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि घाट की साफ सफाई को सुनिश्चित कराए। साथ ही मूर्ति विसर्जन के दिन विर्सजन घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था किये जाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...