चतरा, जून 12 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पत्थलगड्डा के गुंजरी-गेट के समीप सपोर्ट संस्था के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में बुधवार को अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उदल राम एवं जिला परिषद सदस्य रामसेवक दांगी द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ ही इस दौरान सीओ ने कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी किया है। बैठक में कायार्से के जानकारी के उपरांत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इससे पहले सपोर्ट संस्था के परियोजना प्रबंधक कौशिक कुमार द्वारा अतिथियों को बुके एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। समीक्षात्मक बैठक करते हुए अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उदल राम ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत के पंद्रह गांवों में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक के सीएसआर मद के सहयोग एवं सपोर्ट सं...