मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। औराई सीओ और तत्कालीन राजस्व कर्मचारी ने अलग-अलग करीब एक करोड़ 12 लाख रुपये से अधिक अग्रिम मद में राशि ले ली, लेकिन अब तक खर्च का ब्योरा नहीं दिया है। जबकि, औराई बीडीओ की ओर से कई बार संबंधितों को पत्र भेजकर निकासी की राशि का हिसाब देते हुए समायोजन करने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद सालभर से सीओ सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं और राजस्व कर्मचारी का तबादला हो चुका है। वे वर्तमान में गायघाट अंचल कार्यालय में तैनात हैं। औराई बीडीओ ने सीओ और राजस्व कर्मचारी को रिमाइंडर भेजते हुए शीघ्र निकासी की गई राशि का ब्योरा देने को कहा है। उन्होंने राजस्व कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। बताया गया कि औराई सीओ कार्यालय के स्तर से अग्रिम राशि की मांग गई थी। इसके आलोक में चेक के माध्यम ...