बोकारो, फरवरी 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला स्तर पर आयोजित जनता दरबार व जन शिकायत से प्राप्त आवेदन में ज्यादातर आवेदन ऑनलाईन जमाबंदी दर्ज करने, ऑन लाईन लगान रसीद निर्गत, दाखिल खारिज व भू-मापी से संबंधित होता है। ऑन लाईन जमाबंदी में सुधार, लगान रसीद निर्गत करने, दाखिल खारिज के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के लिए विभिन्न कार्यालय/पंचायतों से पूर्व में निर्देशित किया गया है। दिये गये दिशा-निर्देश के उपरान्त भी ऑन लाईन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदियों में त्रुटि निराकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है। इसी को लेकर उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार ऑन लाईन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदियों में व्याप्त त्रुटि के निराकरण, दाखिल खारिज, उत्तराधिकार, बटवारानामा के आधार पर नामांतरण तथा विभिन्न राजस्व कार्यों यथा भू-मापी, ऑन लाईन लगान रसीद स...