रामनगर, जनवरी 27 -- रामनगर। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी को राष्ट्रपति पदक और कोतवाल अरुण कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने पर कैबिनेट मंत्री ने सम्मानित किया है। गणतंत्र दिवस पर देहरादून में आयोजित परेड के मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने सीओ को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया। सीओ ने बताया कि वह मूल रूप से ग्रााम सनघर मेल्टा पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। वह सिपाही के रूप में भर्ती हुए थे। कोतवाल अरुण कुमार को नैनीताल में मंत्री रेखा आर्य ने केंद्र सरकार के गृह मंत्री का उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया। कोतवाल हरिद्वार के रहने वाले हैं। वह ऊधमसिंह नगर समेत कई जगहों पर सेवा दे चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...