संभल, मार्च 16 -- सीओ अनुज चौधरी को लेकर उनके पिता द्वारा सुरक्षा संबंधी चिंता जाहिर करने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। इस पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस फोर्स के जवानों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। एसपी ने कहा कि हम खुद लोगों को सुरक्षा देने वाले हैं। हालांकि, माता-पिता को अपने बच्चों की चिंता होती है, लेकिन हम उन्हें आश्वस्त करना चाहते हैं कि पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात है। हमराही भी साथ होते हैं, इसलिए किसी को सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारे ही पेरेंट्स इस तरह से चिंतित होंगे तो इससे एक गलत संदेश जाएगा। जो भी लोग पुलिस सेवा में हैं, उनके परिवार को निश्चिंत रहना चाहिए कि प्रशासन हर परिस्थिति में उनके स...