लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- बेटियों को जागरूक करने के लिए चल रहे मिशन शक्ति अभियान में छात्राओं को शिक्षा पाकर उन्नति करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मंगलवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत रकेहटी के कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा कशिश गौतम को एक दिन के लिए निघासन सीओ का पद दिया गया। सीओ की कुर्सी पर बैठी कशिश को सीओ शिवम कुमार ने इस पद के कामकाज का तरीका बताया। कशिश ने वहां के दफ्तर का काम और अभिलेख देखे तथा सीओ और कोतवाल महेश चंद्र से जानकारी ली। कशिश ने परिसर और कार्यालय में साफ-सफाई पर जोर दिया। उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के लिए कहा। सीओ तथा कोतवाल ने कशिश को उपहार दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...