पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने सोमवार को कहा कि सदर सीओ अमरजीत बल्होत्रा और हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा (हम) पार्टी के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के बीच के विवाद को गलत तरीके से जातिगत रंग दिया जा रहा है। कोई भी पदाधिकारी या नेता किसी जाति या धर्म का नहीं, बल्कि पूरे समाज का होता है। उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी से जुड़ी कुछ शिकायतें पहले भी उपायुक्त को भेजी गई थी, उपायुक्त ने जांच कराकर आवश्यक कदम उठाने की बात कही थी। मौजूदा विवाद पर झामुमो की पैनी नजर है और मुख्यमंत्री से जांच की मांग की गई है। दोषी चाहे पदाधिकारी हो या नेता, कार्रवाई निश्चित होगी। झामुमो जिलाध्यक्ष ने सोमवार को प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि यह कोई जातिगत लड़ाई नहीं बल्कि अंचलाधिकारी एवं ह...