प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 28 -- प्रतापगढ़, शैलेश तिवारी। शहर के सरोज चौराहा स्थित कांशीराम कॉलोनी के पास जर्जर सरकारी भवन में गुरुवार शाम चले 'ऑपरेशन जुआरी' से नगर कोतवाली पुलिस को दूर कर दिया गया। किसी पुलिस चौकी इंचार्ज या सिपाहियों को इसकी भनक नहीं लगी। सीओ सिटी ने सीओ पट्टी, सर्विलांस सेल, फतनपुर और महेशगंज पुलिस के सहयोग से 'ऑपरेशन जुआरी' को अंजाम दिया। 19 की गिरफ्तारी, नकदी, ताश के पत्ते, जेवर, वाहन बरामद होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया गया। मुकदमा दर्ज करने और चालान की कार्रवाई नगर कोवताली पुलिस ने की। अब जुए की फड़ की छापेमारी की वास्तविकता सामने आने के बाद लोग नगर कोतवाली पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। शहर के जुए की फड़ चलाने को लेकर कई मोहल्ले 8-10 साल से चर्चा में हैं। अभी दो साल पहले नगर कोतवाली के ही रूपापुर में जुआ खे...