उन्नाव, जनवरी 20 -- उन्नाव। रेलवे स्टेशनों पर अपराध नियंत्रण और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार सुबह को जीआरपी सीओ ने पहुंच स्टेशन का निरीक्षण किया। दो घंटे चली जांच दौरान सीओ ने अभिलेखों के रख-रखाव में मिली खामियों पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए। सीओ ऋषिकेश यादव जीआरपी थाने पहुंचे और जीआरपी कर्मियों की मौजूदगी में पूरे स्टाफ की परेड ली और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उसके बाद उन्होंने थाने के मालखाने और कार्यालय में रखे रजिस्टरों की पड़ताल की। हवालात, विवेचना और उपस्थिति रजिस्टर की जांच दौरान विशेष रूप से ड्यूटी रजिस्टर में अस्पष्टता मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ड्यूटी चार्ट पारदर्शी और व्यवस्थित होना चाहिए, ताकि हर सिपाही की जिम्मेदारी तय हो सके। निर...