चक्रधरपुर, जनवरी 28 -- सोनुवा, संवाददाता । सोनुवा के हाट बाजार परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सोनुवा अंचल सीओ अनुज टेटे ने सोमवार को पूर्व निर्धारित योजना के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरु किया। इस दौरान सीओ अनुज टेटे अंचल कार्यालय के कर्मचारियों के अलावा सोनुवा थाना प्रभारी संजय नायक व बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ बाजार परिसर पहुंचे थे। हालांकि, बाजार हाट परिसर क्षेत्र को ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को हटा कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया था। इस दौरान सीओ ने अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को हाट बाजार परिसर को अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी। जिसके बाद सीओ के द्वारा हाट बाजार परिसर के करीब दो एकड़ पचास डीसमील सरकारी जमीन की मापी भी की गई। मापी के बाद हाट बाजार परिसर के सरकारी जमीन को कब्जा करने वाले पांच दुकानदारों को अतिक्रमण क्षेत्र ...