लातेहार, जून 5 -- बेतला प्रतिनिधि । बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार की मौजूदगी में बेतला समेत आसपास के विभिन्न गांवों में बुधवार को अंचल कर्मियों द्वारा सरकारी भूमि अंकित बोर्ड लगा दिया गया। मौके पर सीओ मनोज कुमार ने कहा कि सरकारी/सार्वजनिक भूमि का अतिक्रमण करने वाले लोगों की खैर नहीं होगी।आदेश की अनदेखी कर अतिक्रमण करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा। वहीं सीओ ने आमजनों को किसी भी सूरत में सरकारी भूमि का अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी।इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक बीरबल उरांव,अमीन झमन सिंह,सहयोगी सतीश चंद्रवंशी, पूर्व उप मुखिया जयप्रकाश रजक समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...