गिरडीह, जुलाई 4 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल के सिकरुडीह मौजा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने की शिकायत के आधार पर सीओ श्यामलाल मांझी के द्वारा नींव खुदाई का कार्य बंद करवाने के साथ खोदी गई नींव में मिट्टी भरवाकर समतल करवाया गया। इस संबंध में बताया गया कि सिकरुडीह के सुरेंद्र सिंह ने इसी मौजा के खाता संख्या 77, प्लॉट संख्या 277, रकवा 10 एकड़ 46 डिसमिल किस्म गैर-मजरूआ एवं वन भूमि पर जेसीबी मशीन लगाकर अवैध ढंग से नींव खुदाई कर कब्जा करने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर सीओ के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस बल की मौजूदगी में सिकरुडीह पहुंचकर नींव खुदाई कार्य बंद करवाकर खोदी गयी नींव में पुनः मिट्टी भरवा दिया गया। सीओ श्यामलाल मांझी ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने की शिकायत पर कार्य बंद करवाकर खोदे गए नींव में मिट्टी भरवा दी गई ...