बोकारो, अप्रैल 17 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जरीडीह सीओ प्रणव ऋतुराज ने गुरुवार को अंचल के टांडमोहनपुर में सरकारी जमीन पर भु- माफिया की ओर से कर रहे निर्माण कार्य को पर रोक लगाते हुए हिदायत दी गयी। हिदायत के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखने को लेकर सीओ ने अतिक्रमण के तहत हटाया गया। सीओ के इस कार्रवाही से भु- माफिओ में हड़कप मच गया है।सीओ ने जानकारी देते कहा कि अगर सरकारी जमीन पर आगे भु- माफिया कार्य करता है, तो उन पर कानूनी कार्रवाही की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...