बस्ती, नवम्बर 10 -- बस्ती, हिटी। डीआईजी संजीव त्यागी और एसपी अभिनन्दन के निर्देश पर जिले में व्यापक यातायात चेकिंग अभियान चला। सीओ सिटी/ यातायात सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने इसकी कमान संभाली। देर रात यातायात चेकिंग अभियान में लगी पुलिस टीम को उनकी ड्यूटी ब्रीफ की। साथ ही खुद भी देर रात वाहनों की चेकिंग में जुटे रहे। इस दौरान गलत तरीके से वाहन चलाने वाले बाइकर्स के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए संदिग्ध लोगों की जांच भी की गई। कोतवाली व पुरानी बस्ती थाने की टीम संग प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी की टीम भी शहरी क्षेत्र में सक्रिय रही। सीओ ने बताया कि चेकिंग के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, गलत दिशा में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने समेत अन्य नियमों की अनदेखी पर...