लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- हैदराबाद थाना के एसआई और सिपाहियों द्वारा घुस में घुस कर तोड़फाड और मारपीट के साथ सामान उठाने के मामले में एसपी ने सीओ को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। गोला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अगौना निवासी प्रियांशू कश्यप पुत्र दिनेश कुमार ने एसपी से की शिकायत में कहा है कि ममरी निवासी संजय ने उसके बड़े भाई और बहनोई अमित के खिलाफ 9 मई 2024 को थाना हैदराबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें विवेचक एसआई अशोक ने विवेचना करके अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी और उसके घर वालो से 80 हजार रुपये अवैध वसूली भी की थी। इसके बाद 50 हजार रूपये और मांग कर रहे थे, जिसकी शिकायत उसकी मां प्रेमा देवी ने की थी। आरोप है कि इसी रंजिश से संजय और एसआई अशोक सिंह उसके घर वालो से रंजिश मानने लगे और उसके परिजनों को संजय की लड़की का आधार कार्ड होने का आरोप ...