अमरोहा, मार्च 3 -- हसनपुर। सीओ दीप कुमार पंत ने सोमवार को कोतवाली का त्रैमासिक निरीक्षण किया। अभिलेखों का त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन करने के साथ ही सुधार का निर्देश दिया। मालखाने, असलाह आदि का रखरखाव देखा। सभी सीसीटीवी कैमरा चालू रखने का निर्देश दिया। मेस का बारीकी से निरीक्षण कर कोतवाली में खड़े कंडम वाहनों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह, एसएसआई कुमरेश त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...