गोड्डा, फरवरी 18 -- मेहरमा। अंचलाधिकारी अभिनव कुमार ने सोमवार को अंचल तथा अनुमंडल से संबंधित रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कर्मियों को हल्का वार रसीद के लिए शिविर के आयोजन का निर्देश दिया।सीओ श्री अभिनव ने प्रधानी, मापी, आरईआर तथा अतिक्रमण से संबंधित सभी मामलों की समीक्षा की तथा संबंधित कर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आम जनों की सुविधा हेतु हल्का वार रसीद के लिए शिविर के आयोजन का निर्देश भी दिया। कहा कि इस बाबत सारी तैयारी का बारीकी से निरीक्षण करते हुए इसे जल्द से जल्द अमल में लाया जाए। बैठक में प्रभारी अंचल निरीक्षक चंदेश्वरी मेहरा, जीवन वाजपेई, प्रवीर मिश्रा, पुरुषोत्तम कुमार, नरेश सोरेन, सुबोध मंडल, सुमन मरांडी, सत्यनारायण रमानी, नीलांबर महतो, रसिक टुडू, जोसेफ आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...