गिरडीह, दिसम्बर 6 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां सीओ अविनाश रंजन ने गावां और माल्डा बाजार में शुक्रवार शाम कई मेडिकल स्टोर में छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें दोनों जगह आधा से ज्यादा मेडिकल स्टोर बंद पाया गया। गावां-पटना रोड पर संचालित मिशिका इमरजेंसी हॉस्पिटल में जांच के दौरान कई अनियमितता उजागर हुई। यहां फ्रिज में बंद एक्सपायर दवा का एक डब्बा मिलने और एमबीबीएस डॉक्टर की उपस्थिति नहीं रहने पर कड़ी फटकार लगाई गई। वहीं मेडिकल का लाइसेंस मांगने पर होलसेल का लाइसेंस दिखाया गया, इसपर उपस्थित पदाधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई। वहीं गावां बाजार के हनुमान मंदिर और मध्य विद्यालय के पास संचालित मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया गया। जहां कई त्रुटियां मिलने पर सुधार करने के निर्देश दिए गए। बाद में बादीडीह पंचायत में संचालित शर्मा मेडिकल स्टोर में भी छापेमार...