गिरडीह, जुलाई 27 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद अंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने मुंडहरी मौजा में फर्जी कागजात के सहारे पत्थर भंडारण कर अवैध ढंग से क्रशर चलाये जाने के आरोप में शनिवार को उक्त क्रशर को सील कर दिया। इस सिलसिले में सीओ के पत्रांक संख्या 619 दिनांक 25/07/2025 के आलोक में क्रशर संचालक के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 113/25 के तहत जालसाजी का केस दर्ज कर लिया गया है। सीओ द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मुंडहरी मौजा में संचालित एक क्रशर में पत्थर भंडारण हेतु अंचल कार्यालय से अनुज्ञप्ति की स्वीकृति नहीं दी गई है। बावजूद इसके सरकारी कार्य में दिग्भ्रमित कर क्रशर संचालक द्वारा पत्थरों का अवैध भंडारण कर क्रशर संचालन किया जा रहा था। बताया जाता है कि 20 जुलाई 2023 में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा पत्थर भंडारण की अ...