उरई, जुलाई 17 -- कालपी। संवाददाता कोतवाली कालपी में पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा सर्किल के कालपी, कदौरा, आटा व चुर्खी थानों का अर्दली रूम किया गया। जिसमें लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। कोतवाली कालपी में सर्किल के कालपी, कदौरा,आटा व चुर्खी चारों थानों का बारी बारी से पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने अर्दली रूम किया जिसमें थानों में लम्बित विवेचनाओं को समय से निस्तारण की हिदायत दी। इसके आलावा क्षेत्र में अपराध रोकने के लिये क्रियाशील अपराधियों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा कोई भी शिकायत आये उसे गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी,आटा थानाध्यक्ष अजय सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ,अवधेश कुमार,विवेक मिश्रा, इटौरा चौकी इंचार्ज मोह...