मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- सीओ जानसठ ने मीरापुर की दो मस्जिदों का निरीक्षण कर अन्य जनपदों व दूसरे राज्यों से आयी जमात के बारे में जानकारी की। सीओ ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात कर मस्जिद में रुकी तबलीगी जमात को वापिस भेजने के निर्देश दिए। मंगलवार की देर रात्रि सीओ जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर ने पुलिसफोर्स के साथ कस्बें में बस स्टैंड के समीप स्थित अबूबकर मस्जिद में तबलीगी जमात रुके होने की जानकारी पर मस्जिद का निरीक्षण कर मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ वार्ता की तथा बंगलौर से आई तबलीगी जमात के बारे में जानकारी ली। सीओ यतेन्द्र नागर मेवातियान मस्जिद पहुँचे और यहाँ का निरीक्षण किया।इस दौरान सीओ ने तबलीगी जमात में शामिल जमातियों से वार्ता की। उन्होंने मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं से अपील की कि कोई भी मुस्लिम धर्म गुरु अपनी यहां की मस्जिद में किसी बा...