पाकुड़, मई 16 -- हिरणपुर। एसं सीओ मनोज कुमार ने गुरुवार को मवेशी हाट परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक भूटभूटिया को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया। जिसे थाने में रखा गया है। सीओ ने बताया कि भूटभूटिया के जरिये मवेशी को हाट लाया गया था। उन्होंने बताया कि किसी भी वाहन के जरिए मवेशीयों को हाट लाने की इजाजत नहीं है। ओर न ही मवेशियों को वाहन के माध्यम से ले जाया जा सकता है। इस पर पूर्ण रोक लगाया गया है। वहीं सीओ ने कहा कि मवेशियों को चोरी छिपे हाट परिसर से बाहर ले जाने वालों के लिए जिले से चार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। जो अब हर साप्ताहिक हाट में ड्यूटी कर ऐसे अवैध कार्यों पर नजर रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...