संभल, नवम्बर 19 -- संभल। कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी द्वारा बुधवार को हरिहर मंदिर परकोटा पद यात्रा निकालने के ऐलान के बाद शहर का सुरक्षा ढांचा पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गया है। शहर के सभी महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर पुलिस, पीएसी और आरआरएफ बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए सीओ ने सदर कोतवाली पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के साथ चौधरी सराय पुलिस चौकी से पैदल मार्च की शुरुआत की। वहीं ड्रोन से शाही जामा मस्जिद के साथ शहर की निगरानी की गई। सत्यव्रत पुलिस चौकी पर लगे सीसीटीवी पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, हालांकि अधिकारी अभी पदयात्रा को लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं। उधर, जामा मस्जिद क्षेत्र में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत नियंत्रण प...