मिर्जापुर, अक्टूबर 13 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज ने थाने और बैंक का निरीक्षण किए। उन्होंने पटाखा की बिक्री करने वाले दुकानों पर नजर रखने के लिए थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किए। पुलिस क्षेत्राधिकार अशोक कुमार सिंह ने सबसे पहले थाने का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने महिला रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बैंक ड्यूटी रजिस्टर का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने विभिन्न बैंकों का औचक निरीक्षण किए। सीओ ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि बाजार में अवैध पटाखा की दुकानों पर पैनी नजर रखें। किसी प्रकार से अवैध रूप से पटाखे की बिक्री नहीं होनी चाहिए। बिना लाइसेंस की पटाखे की दुकान पर पटाखा बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्योहार के मद्देनजर आभूषण की दुकानों पर सीसीटीवी...