गाजीपुर, सितम्बर 12 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित बैंकों का क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली को देखा और उनकी गुणवत्ता की जांच की। इसके साथ ही बैंक में लगे सायरन और सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति की भी जांच की। उनसे सुरक्षा से जुड़ी जानकारी ली गई। इसके पश्चात बैंक परिसर में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार लगाई। पार्किंग परिसर में लगे वाहनों की भी जांच की गई। सीओ ने बताया कि बैंकों की चेकिंग अपराध रोकने की दृस्टि से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...