लातेहार, सितम्बर 4 -- बारियातू,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न बीज व खाद्य दुकानों का सीओ कोकिला कुमारी ने औचक निरीक्षण बुधवार को किया। निरीक्षण के दौरान सीओ श्री कुमारी ने बताई कि यूरिया खाद की कालाबाजारी की लगातार सूचना मिलने पर मुख्यालय सहित टोंटी स्थित खाद व बीज विक्रेता दुकानदारों से खाद बीज स्टॉक पंजी, गोदाम, रेट चार्ट लाइसेंस सहित अन्य जांच की गई है। इस दौरान दुकानदारों के प्रति शख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में खाद और बीज को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक में नहीं बेचना है। दुकान के बाहर खाद बीज स्टॉक व रेट चार्ट का बोर्ड लगाना अनिवार्य करें। यदि निर्धारित मूल्य से अधिक में बीज व खाद बिक्री करने पर नियंत्रण आदेश के तहत सख्त कानूनी कारवाई करते हुए लाइसेंस रद्द किया जाएगा। गैर लाइसेंसधारी दुकानदार भी खाद...