कोडरमा, जुलाई 21 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगांवा प्रखंड के बासोडीह हाट बाजार में एक जमीन पर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत पर प्रखंड अंचल अधिकारी (सीओ) केशव प्रसाद चौधरी ने रविवार को मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोक दिया। सीओ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति बाजार की जमीन पर अवैध निर्माण करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने आसपास के ग्रामीणों से अवैध निर्माण कर रहे लोगों की पहचान के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि जब तक जमीन की मापी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हाट बाजार का रकबा पहले बड़ा था, लेकिन अतिक्रमण के कारण इसका क्षेत्रफल घटता जा रहा है। ग्रामीणों ने हाट बाजार की पूरी मापी कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दु...