गिरडीह, जुलाई 27 -- सरिया। सरिया के निमाटांड़ बराकर घाट पुल के समीप से शुक्रवार को सरिया सीओ संतोष कुमार ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को सरिया पुलिस के सहयोग से जब्त कर लिया। जिस समय यह कार्रवाई की जा रही थी उस समय दर्जन भर ट्रैक्टर नदी में बालू लोड कर रहा था लेकिन वे लोग नदी के किनारे से भाग निकले। बालू तस्करों द्वारा खुले रूप से एनजीटी कानून का उल्लंघन किया जा रहा है। प्रत्येक दिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू उठाव कर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के साथ बगोदर-राजधनवार के रास्ते बिहार व बंगाल में ऊंची कीमत पर बालू की तस्करी की जा रही है। इस बाबत सरिया सीओ संतोष कुमार ने कहा कि लगातार सूचना मिल रही है कि बालू तस्करों के द्वरा बराकर नदी से बालू उठाव कर क्षेत्र से बाहर भेजा जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।...