मुरादाबाद, अगस्त 1 -- सावन माह में जोर शोर से चल रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस क्षेत्राधिकारी कांठ द्वारा प्रभारी निरीक्षक कांठ के साथ थाना कांठ के तहत सहसपुर बॉर्डर पर लगी ड्यूटी चेक की। कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर, सीसीटीवी कैमरो को चेक किया, साथ ही प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सावन माह का चौथा सोमवार चार अगस्त को है श्रद्धालु अभी भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए आना जाना करेंगे, शुक्रवार को देर रात तक कांवड़ियों की संख्या अधिक रही, आलम यह था कि हर 10 और 15 मिनट के बीच एक डाक कांवड़ बेड़ा, पैदल और बाइक सवार श्रद्धालु कावड़ यह इधर से गुजरते रहे। पुलिस को इस दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन श्रद्धालु कांवड़ियों के अपनी मंजिल की ओर सकुशल गुजर जाने पर पु...