बदायूं, अगस्त 25 -- प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक गौरव उपाध्याय ने बिल्सी कोतववाली का स्वतंत्र प्रभार संभाल लिया। चार्ज लेते ही उन्होंने विभिन्न मुकदमों में गुमशुदा व अपह्रत चार लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद उन्होंने थाना स्टाफ संग गोष्ठी कर अपराध नियंत्रण, महिला/बाल अपराधों की रोकथाम, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण और आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान पर जोर दिया। साथ ही चौकीदारों के साथ बैठक कर उन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहयोग के निर्देश दिए और साइबर अपराधों से बचाव को लेकर जागरूक किया। गौरतलब है कि 2023 बैच के पीपीएस अधिकारी उपाध्याय को हाल ही में मुरादाबाद पुलिस अकादमी की पासिंग आउट परेड में सर्वांग सर्वोत्तम कैडेट का सम्मान प्राप्त हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...