मऊ, नवम्बर 17 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने लोगों में विश्वास दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्षेत्र में पुलिस बल लगातार फ्लैग मार्च और पैदल गश्त कर रहे हैं। दोहरीघाट कस्बे में क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने पैदल मार्च शांति व्यवस्था और सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान पटरियों पर अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कस्बे के सब्जी मंडी, रोडवेज, आजमगढ़ मोड़, पुलिस बूथ, सदर बाजार, रामघाट रोड सहित अन्य स्थानों पर पैदल मार्च किया। मुख्य सड़क, बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की जांच भी की गई। गश्त की अगुआई कर रहे क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र कुमार सिंह ने आम जनता, व्यापारि...