सिद्धार्थ, दिसम्बर 26 -- शोहरतगढ़। सीओ मयंक द्विवेदी ने गुरुवार को सुरक्षा एवं सतर्कता को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए नेपाल सीमा के खुनुवा बॉर्डर पर एसएसबी व शोहरतगढ़ पुलिस के साथ संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं व वाहनों की जांच की। साथ ही पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...