बदायूं, मई 9 -- बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर व संग्रामपुर में सीओ सुनील सिंह और कोतवाल हरेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ गश्त की। सीओ ने ग्रामीणों को युद्ध के संभावित खतरों की जानकारी दी। अफवाहों से सावधान रहने को कहा। ब्लैक आउट की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली आपत्तिजनक पोस्ट से बचने की हिदायत दी। अफवाह फैलाने वाले व माहौल खराब करने वालों की जानकारी पुलिस प्रशासन को देने को कहा। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...