बोकारो, जून 21 -- जैनामोड़। जरीडीह अंचल के सभागार में शनिवार को प्राकृतिक आपदा व जनता दरबार को लेकर सीओ प्रणव ऋतुराज ने सभी पंचायत के मुखियाओं के साथ बैठक किया। इस दौरान सीओ ने उपस्थित सभी मुखियाओं को कहा कि बरसात से अगर किसी का घर अगर क्षतिग्रस्त होता है, तो पंचायत से जांच व अनुशंसा करके प्रखंड मुख्यालय भेजे। ताकि पंचायत जनप्रतिनिधि द्वारा प्राकृतिक आपंदा के तहत लाभुक को लाभ मिले। इसके अलावे सीओ ने कहा कि राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के आदेश एवं उपायुक्त के निर्देश पर अंचल कार्यालय परिसर में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार व शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजस्व से संबंधित पंजी टू में सुधार, भू- मापी, भू- धारी प्रमाण पत्र, दाखिल- खारिज सहित अन्य कार्यो के लिए रैयत अपनी समस्या को जनता दरबार में रख सकते है। बैठक में...