पीलीभीत, सितम्बर 27 -- पीलीभीत। कस्तूरबा गांधी विद्यालय खमरिया पुल मे थाना जहानाबाद की महिला शक्ति केंद्र की टीम के साथ सीओ सदर नताशा गोयल ने स्कूल के बच्चों को मिशन शक्ति के बारे मे जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि छात्राओं के साथ यदि कोई किसी प्रकार का दुर्व्यवहार करता है तो इसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181 पर दे। इन नंबरों पर दी जाने वाली सूचनाओं को गोपनीय रखा जाता है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई करती है। सीओ ने छात्राओं को बढ़ते साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है तो इसकी सूचना तत्काल 1930 या संबधित थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...