मेरठ, जून 13 -- सीओ ने दी क्लीन चिट, एसपी सिटी की रिपोर्ट में दोषी - सीओ ने दी क्लीन चिट, एसपी सिटी की रिपोर्ट में दोषी मेरठ, प्रमुख संवाददाता। यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा को जमीन दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने लाखों की रकम हड़प ली। शिकायत के बावजूद पुलिस ने शुरुआत में एक्शन नहीं लिया। पूर्व सीओ कैंट प्रकाश चंद अग्रवाल ने आरोपियों को क्लीन चिट तक दे दी। डीआईजी ने एसपी सिटी से दोबारा जांच कराई तो आरोप सही पाए गए और सभी के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आदर्शनगर निवासी ब्रह्मसिंह यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा है और 2019 में सेवानिवृत्त हुए। ब्रह्मसिंह का परिचय छह साल पूर्व संदीप देशवाल से हुआ। संदीप ने मवाना रोड पर 1086 वर्ग मीटर जमीन दिखाई और इसमें पार्टनरशिप में मकान-दुकानें बनाने का प्रस्ताव दिया। ब्...