धनबाद, दिसम्बर 31 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा अंचल कार्यालय में मंगलवार को अंचलाधिकारी गिरिजानन्द किस्कू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें अंचल के निरीक्षक के साथ विभिन्न हल्का के कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में सीओ ने हल्का कर्मचारियों से जमीन के मोटेशन व भूमि संबंधी जांच व प्रतिवेदन की विस्तृत जानकारी लेते हुए उसके निबटारा करने की बात कही। रैयतों व बीसीसीएल के बीच लंबित मामलों के संबंध में भूमि का निरीक्षण व जांच करने को लेकर सीओ ने अपने अधीनस्थ कर्मियों को निर्देश दिया। सीओ ने बताया कि बैठक में अवैध खनन पर कार्रवाई करने की भी रणनीति बनाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...