लोहरदगा, जून 26 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखण्ड से होकर गुजरने वाले दो नेशनल हाईवे सड़क पर बने जानलेवा गडढों की मरम्मत का कुडू अंचलाधिकारी द्वारा आदेश देने के बावजूद मरम्मत के नाम पर केवल रश्म अदायगी की गई है। एनएच 143 ए कुडू-लोहरदगा मुख्य पथ पर इन्दिरा गांधी चौक बाजारटांड़ गेट के नजदीक कई जगहों पर अधूरा सड़क निर्माण के कारण जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं। वही एनएच 75 कुडू-रांची रोड में ढुलूवा खुटा पुल और पढ़हा भवन के नजदीक बीच रोड में जानलेवा गड्ढा बना हुआ है। जिसमें आए दिन दुर्घटना होती है। मंगलवार को पढ़हा भवन के सामने बने जानलेवा गड्ढा में टायर जाने से बचने के चक्कर में एक ट्रक ने बाइक सवार लाधूप सेन्हा निवासी बाइक सवार शिवधन गंझू के 24 वर्षीय पुत्र परदेश गंझू को अपने चपेट में ले लिया था, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ...