सिद्धार्थ, नवम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर। सीओ सदर विश्वजीत सौरयान ने मोहाना थाने का अर्ध वार्षिक निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही ग्राम प्रहरियों के बीच टार्च का वितरण किया। सीओ ने निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क व लंबित विवेचनाओं का जायजा लिया। उन्होंने अपराध नियंत्रण, गश्त व्यवस्था, बीट पुलिसिंग व वारंट/कुर्की शीघ्र निस्तारण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाने की साफ-सफाई व बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ ही ग्राम प्रहरियों में टॉर्च का वितरण किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...