शामली, फरवरी 7 -- सीओ कैराना श्याम सिंह द्वारा थाने का निरीक्षण किया गया, जिसमे गार्द द्वारा सलामी दी गयी। जिसके बाद असलहा रख रखाव,भोजनालय कक्ष,आवास व अभिलेखों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये।इस मौके पर थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक सहित स्टाफ मौजूद रहा। बृहस्पतिवार को सीओ कैराना श्याम सिंह ने थाना झिंझाना का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमे सीनियर उपनिरीक्षक हरीश त्यागी के नेतृत्व में गार्द द्वारा सलामी दी गयी। जिसके बाद थाने के असलहे का निरीक्षण किया गया जिसमें असलहे के रख रखाव को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिये।वहीं भोजनालय कक्ष,आवास, थाना परिसर को दुरुस्त रखने हेतु निर्देश दिये।जिसके बाद अभिलेखों एवं लंबित विवेचानाओ को जल्द निपटाने के लिए निर्देश दिये।इस मौके पर थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा,उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, अशोक कुमार...