संभल, जून 28 -- बहजोई रोड स्थित सीओ आफिस में सर्कल के तीनों थाना प्रभारियों व डीजे संचालकों, कांवड लाने वाले लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी सावन मास की महाशिवरात्रि व मोहर्रम के पर्व को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने डीजे संचालकों को बताया कि कोर्ट व प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश है कि तेज आवाज व भारी डीजे पर पूरी तरह से प्रतिंबंध रहेगा। मात्र दो कालम लगाकर डीजे बजा सकते हैं। साथ ही इस वर्ष कांवडियों के सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं। सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। जब कांवडिए जिस थाना क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करेंगे तो संबंधित थाने व मजिस्ट्रेट को सूचित करेंगे। जिससे कि कांवडियों को पूरी सुरक्षा के साथ आगे भेजा जा सकेगा। कांवडियों को दिशा निर्देश दिए गए कि अगर डीजे तेज आवाज में बजाया गया तो...