इटावा औरैया, मई 10 -- जसवंतनगर, संवाददाता। सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाकर में उसमें से सभी को उतारकर ट्रैक्टर मालिक को हिदायत दी और चालान काटा। इस दौरान महिलाओं के साथ ट्राली में बैठे एक बच्चे को अपनी गोद में लेकर सीओ ने उतारा। सीओ आयुषी सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने नगर में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को पैदल मार्च किया गया। इस दौरान क्षेत्र में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई। सवारियों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को रोका गया, जिसमें बैठी हुई सवारियों को उतरवाया गया। छोटे छोटे बच्चों को सीओ ने स्वयं गोद में लेकर उतारा और ट्रैक्टर मालिक को भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की हिदायत देते हुये चालान किया। साथ ही अन्य वाहनों का भीचालान करके 12 हजार रुपये अर्थदंड वसूला गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह एवं इंस्पे...