मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- साहेबगंज, हिसं। सीओ पिंकी राय ने मंगलवार को पंचायतवार राजस्व कर्मचारियों का रोस्टर जारी किया है। रोस्टर के अनुसार पहाड़पुर मनोरथ व विशुनपुर पट्टी पंचायत में रामप्रवेश कुमार, रूप छपरा व परसौनी रईसी में प्रदीप कुमार, रामपुर असली व वासुदेवपुर सराय में अंकित कुमार, गौड़ा व राजेपूर में राजू कुमार गुप्ता, बैद्यनाथपुर व पकड़ी बसारत में रवि कुमार, गुलाब पट्टी व बंगरा निजामत में दीपक कुमार, वसंतपुर चैनपुर व विशुनपुर कल्याण में प्रेमचंद्र कुमार, हुस्सेपुर रत्ती व माधोपुर हजारी में नीलेश कुमार पासवान, अहियापुर व हलीमपुर में ललन कुमार राम, जगदीशपुर व सरैया में अमित कुमार भारती तथा हुस्सेपुर व नगर परिषद क्षेत्र में विक्की पासवान को जवाबदेही सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...