मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- सीओ ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत डीएवी इंटर कालिज में छात्रों के लिए एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक किया गया और शपथ भी दिलाई। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने छात्रों से नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेने की अपील की। सीओ ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि वे नशे की लत से दूर रहें। नशा समाज और युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाता है, इसलिए सभी नागरिकों का जागरूक रहना आवश्यक है। यदि क्षेत्र में कोई व्यक्ति नशे के कारोबार में शामिल हो, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सभी छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। कोतवाली प्रभारी सुभाष अत्री ने साइबर अपराधों पर भी छात्रों को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...