अमरोहा, दिसम्बर 27 -- शुक्रवार रात को सीओ नौगावां सादात अवधभान भदौरिया ने चेकिंग अभियान चलाते हुए सर्किल में रात्रि कालीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आधी रात तक नौगावां सादात व देहात थाना पुलिस अलर्ट मोड़ पर रही। मुख्य मार्गों, चौराहों, सार्वजनिक स्थानों के अलावा थानों के बॉर्डर पर बैरियर लगाकर विशेष चेकिंग की। संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की तलाशी लेते हुए वाहनों के कागजात, पहचान पत्रों की जांच की। सीओ ने बताया कि कोहरे के कारण विशेष चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई। जिसका उद्देश्य अपराध पर अंकुश के साथ अपराधियों की निगरानी व कोहरे के कारण रात में होने वाले हादसे की रोकथाम, संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। अभियान आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...